कीक्ली रिपोर्टर, 21 अगस्त, 2015, शिमला

शिमला शहर की परिवहन व्यवस्था को और सुचारू बनाने एवं सुरक्षित यातायात को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के कॉन्वेंट स्कूलों के स्कूल समय में आंशिक बदलाव किया है। शहर में यातायात के प्रमुख दबाव वाले स्थानों पर स्थापित स्कूलों की प्रातः स्कूल खुलने के समय और बंद होने के समय में यातायात समन्वय के अनुसार अब आंशिक बदलाव किया जाएगा, ताकि बच्चों के साथ आम नागरिको को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला दण्डाधिकारी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि

  • सेंट एडवर्ड स्कूल का खुलने का समय अब प्रातः आठ बजे तथा बंद करने का समय दोपहर 2.10 बजे होगा।
  • लॉरेटो कॉन्वेंट ताराहॉल प्रातः 8.30 बजे खुलेगा तथा दोपहर 2.45 पर बंद होगा, जबकि
  • कॉन्वेंट ऑफ जीजस मैरी, नवबहार के प्रातः खुलने का समय 8.25 निर्धारित किया गया है तथा स्कूल बंद करने का समय पूर्ववत 2.30 ही रहेगा।
  • ऑकलैंड हाउस स्कूल के खुलने का समय 8.15 होगा और बंद होने का समय दोपहर 2.50 होगा।
  • चैप्सली स्कूल के खोलने व बंद करने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

मल्होत्रा ने बताया कि स्कूल खोलने व बंद करने के समय में यह परिवर्तन बच्चों व नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।

Previous articleप्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला टेबल टैनिस ऐसोसिएशन प्रयासरतः एम.पी. सूद
Next articleरावमापा छोटा शिमला ने टूटीकंडी में रोपे 325 पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here