राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 जून, 2015, शिमला

खेल विभाग ने जारी किया शैडयूल किया ; 2 जुलाई तक होगा कंपीटीशन ; 16 वर्ष से कम आयु के छात्र ले सकेंगे भाग

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने  16 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शैडयूल तैयार कर दिया है। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी खेल अभियान के तहत 16 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए जिला शिमला की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 21 जून से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताएं 2 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी है कि इस प्रतियोगिता में फस्र्ट, सेकिंड एंड थर्ड पॉजिशन में रहने वाले खिलाडिय़ों को जहां ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, वहीं मेडल व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया है कि विभाग द्वारा जो शैडयूल तैयार किया है उसमें अभी चार ब्लॉकों की तिथियां निर्धारित नहीं की है। उन्होंने बताया कि अभी जिन ब्लॉकों का शैडयूल तैयार किया है, उसमें ठियोग खंड के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं 21 व 22 जून को राजकीय उच्च पाठशाला
क्यारटू में आयोजित की जाएगी, जबकि रोहड़ू खंड की प्रतियोगिता रावमापा पुजारली-3 में 24 व 25 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा रामपुर खंड की रावमापा तकलेच में 25 व 26 जून को, ननखड़ी खंड की रावमापा ननखड़ी में 27 व 28 जून, जुब्बल कोटखाई खंड की रावमापा सरस्वतीनगर में 30 जून और 1 जुलाई को खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जबकि चौपाल खंड की प्रतियोगिताएं रावमापा मड़ावग में 1 व 2 जुलाई को होंगी।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि शैडयूल में जिन चार ब्लॉकों की तिथियां निर्धारित नहीं की है, उसका शैडयूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

Previous articleStudents Give Amazing Performances during 8th Annual Interschool Competition — YES
Next articleMagical Day for Auckyites

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here