Keekli Reporter, 30th May, 2015, Shimla 

नशे से ग्रस्त व्यक्ति न केवल अपने परिवार अपितु समाज पर भी बोझ – रामेश्वर शर्मा

Tobacco_30.5.15
Rameshwer Sharma, Director Health Safety and Regulation Presiding over the Function and Giving Mementos to the Participants and Flag Off Rally

कल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज इंदिरा गांधी परिसर में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए वॉल्टियर हैल्थ एसोसियेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निदेशक स्वास्थ्य, सुरक्षा नियमन श्री रामेश्वर शर्मा ने की। श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही समाज के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकता है, नशे से ग्रस्त व्यक्ति न केवल अपने परिवार अपितु समाज पर भी बोझ है। नशीले पदार्थाे के अवैध व्यापार को समाज में फेैलने से रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है तभी प्रशासन नशा मुक्त समाज के निर्माण में सफल होगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशीले पदार्थो से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है। सरकारी स्कूलों के परिसर से 100 गज तक बीड़ी, गुटका तथा अन्य नशीले पदार्थाे की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बीड़ी-सिगरेट देने पर रोक है। सार्वजनिक स्थलों में धुम्रपान करने पर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को कम से कम 200 रूपए तक जुर्माना करने का प्रावधान है। नशीले पदार्थो के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्ति को कम से कम 5000 रूपए तक हर्जाना तथा एक से दो वर्ष का कारागार हो सकता है।

Tobacco1_30.5.15उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भविष्य में सिगरेट की खुली बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने तथा लाईसैंस प्राप्त व्यक्ति द्वारा ही तम्बाकू उत्पादक पदार्थो को बेचने की प्रक्रिया विचाराधीन हैें।
इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज के डा. जे. सिंह राणा ने तथा डा. मनोज गुप्ता व डा. गोपाल चौहान ने अपनी प्रस्तुति में तम्बाकु के प्रयोग से स्वास्थ्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी।

वॉल्टियर हेल्थ एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री पी. आर. रमेश, विश्व तम्बाकु दिवस के अवसर पर वॉल्टियर हेल्थ एसोसियेशन द्वारा प्रदेश में तम्बाकु के सेवन को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों का विस्तृत ब्योरा दिया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री श्रीनिवास जोशी ने बच्चों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर समाज को तम्बाकू के प्रयोग को प्रतिबन्धित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी आरम्भ किया गया।  कार्यक्रम का संचालन वॉल्टियर हेल्थ एसोसियेशन के कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश बदरेल ने किया। शिवालिक नर्सिग कॉलेज की छात्राओं ने लघु नाटिका द्वारा नशो के सेवन से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को होनी वाली हानियों का हृदयस्पर्शी चि़त्रण  किया।

राजकीय वरि. पाठशाला लालपानी, लक्कड़ बाजार, पोर्टमोर, शिवालिक व निवेदिता नर्सिग कॉलेज की छात्राओं द्वारा ‘तम्बाकू निषेध’ पर रेैली निकाली।

इस अवसर पर इंटरनेशनल यूनियन अगंेजड टयूबरकलॉजिज एंड लंग डिजीज के डा. जे. सिंह राणा, उपनिदेशक स्वास्थ्य डा. अनुज गुप्ता, इंदिरा गांधी मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के डा0 मनोज गुप्ता, शिवालिक नर्सिग कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शमा लोहमी, निवेदिता नर्सिग कॉलेज शिमला, ए. पी. जे. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

[mudslide:picasa,0,[email protected],6154638680416144273]

Previous articlefictioneer
Next articleAuckland School Carnival A Hit with All

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here