राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 जून, 2015, शिमला

विश्व पर्यावरण दिवस विशेष ; पर्यावरण संरक्षण के मिलए मिलकर प्रयास करने की जरूरत ; पर्यावरण प्रदूषण ने काफी लोग बनाए शिकार ; पहाड़ों की सुन्दरता से भी हो रहा खिलवाड़ ; अवैध खनन पर रोक लगाने की भी आवश्यकता

Env_5.6.15bहिमाचल में पर्यावरण एक बहुत बड़ी समस्या है। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। शुक्रवार को यानि 5 जून को अंतरराष्ट्रीय विश्व दिवस पर जिस तरह से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया, वो काबिले तारीफ था। पर्यावरण अब सभी की सहभागिता व संवेदनशीलता से ही संरक्षित रखा जा सकता है। सभी को ज्यादा से ज्यादा न केवल पौधरोपण करना, बल्कि उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी उठाना नितांत आवश्यक है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों ने शुक्रवार को जागरूकता रैलियां, पौधारोपण व साफ-सफाई करके ऐसा संदेश दिया है, जिसे सभी को हमेशा याद रखना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण ने काफी लोगों को अपना शिकार बनाया है। कथित तौर पर पहाड़ों की सुन्दरता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आज के दौर में विशेष कर वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण लोगों को मुसीबत बन चुका है। वनों में भयंकर आग से जहां वन समस्या नष्ट हो रही है, वहीं पर्यावरण को नुक्सान पहुंच रहा है। वहीं कई जगहों पर अवैध खनन ने दिक्कतें और बढ़ा दी है। यदि पर्यावरण सन्तुलित होगा, तो कई प्राकृतिक आपदाओं से निजात मिल सकती है। पर्यावरणविदों की माने तो प्रदूषण के कारण वातावरण में फैले कण फेफड़ों के भीतर जाकर श्वास व फेफड़ों से सम्बन्धित बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। देश में वायु प्रदूषण से पैदा होने वाली बीमारियों के कारण लगभग 6 लाख से अधिक मौते दर्ज हुई हैं।

दाडग़ी में विभिन्न प्रतियोगिताएं

शिमला जिला के स्कूलों की यदि बात करें तो रावमापा दाडग़ी में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से राशी व आरती और सीनियर वर्ग में पूजा व उर्मिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नारा लेखन प्रतियोगिता में कर्ण जम्वाल ने प्रथम और रीना शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला में स्कूल की दिव्या भारती प्रथम व दीक्षा दूसरे स्थान पर रही। रोमांचक भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग से हीना प्रथम व हीरा भारद्वाज दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

भट्टाकुफर में छात्रों ने किया जागरूक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में भी पर्यावरण दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों ने पर्यावरण रैली निकाली। स्कूल के सभी सदनों ने इस रैली में भाग लिया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके तहत नारा लेखन में निखिल  ने प्रथम स्थान साक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में उर्मिला ने पहला, यूपा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में सीमा कुमारी पहले और गोपाल दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने पर्यावरण से संबंधित छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।

रोचक माहौल में मनाया पर्यावरण दिवस

छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही रोचक माहौल में मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्यामलाल सैनी ने की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया। इस दौरान कई विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्कूल के छात्रों ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्य ने विजेता छात्रों को पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने सभी से आह्वान किया कि यदि पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और कूड़े कचरे की उचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान एनएसएस छात्र-छात्राओं ने भी पेड़ लगाए व एनएसएस प्रभारी के साथ छात्रों ने गांव व स्कूल की सफाई की। कार्यशाला आयोजित किए जागरूक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में पर्यावरण दिवस के मौके पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर चौपाल के कार्यकारी एसडीएम सुमेध शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि षिरकत की।

भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में उर्वशी थापन प्रथम, दिव्याशीराज दूसरे तथा रिंकी गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। कनिष्ट वर्ग में रुचिका प्रथम, कृतिका दूसरे तथा श्रूति तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को ईनाम बांटे। उसके पश्चात सभी स्कूली बच्चो तथा अध्यापकों नें चौपाल बाजार में पर्यावरण सुरक्षा बारे नारे लगाकर जूलूस निकाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अष्वनी लोदटा, मोहन केस्टा, तपेंद्र मैहता, विजय केस्टा, गौतम दिपटा, एसडीओ आईपीएच हिमांषु वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष भागमल नेगी, पूर्व अध्यक्ष देवदत शर्मा, विजन चौहान, धर्मवीर चंदेल, शीला चौहान, सतपाल नेगी, सुरेंद्र चौहान, रेखा भोटा, रीना गाजटा, रामलाल शर्मा, राकेष कलथाईक, आकाषदीप, सुनिता नेगी, सत्या मधाईक, सुबेदार कुंदन वर्मा सहित सभी अध्यापक उपस्थित थे। इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय झिकनीपलु, डी ए वी पब्लिक स्कूल चौपाल, आनन्द मार्ग पब्लिक स्कूल, भारत पब्लिक स्कूल में भी पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए।

एसवीएम में रैली निकाल कर किया जागरूक

सरस्वती शिक्षा मन्दिर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगितांओं में भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूक रैली निकाली,पटिटका में प्रदूषण हटाओ – पर्यावरण बचाओ,वृक्ष धरा के हैं आभूषण रोकते हैं ये पर्यावरण प्रदूषण, स्लोगन लिखे थे। पेंटिग में रितेष, प्रथम और शिवांगी द्वितीय हिमांशु नेगी तृतीय षिषु वर्ग में पार्थ प्रथम नेहा  द्वितीय दीपक तृतीय सुलेख हिन्दी व अंग्रजी प्रतियोगिता में पीयूष, भावना, प्रथम विपुल, आदितय, अभिषेक द्वितीय टीना, शीतल, दीक्षा तृतीय व भाषण प्रतियोगिता में नितीश पारूल प्रथम अभय, नेहा, द्वितीय रहे। सभी प्रतियोगिताओं में लक्ष्मीबाई सदन अवल रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डी.पी शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति व अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे।

मशोबरा में जागरूकता रैली

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों व एन सी सी छात्रों ने क्षेत्र की जनता को पर्यावरण की जानकारी के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। स्वयं सेवियों ने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मशोबरा बाजार में जा कर पर्यावरण के शिथिल होते स्वरुप के विषय में जानकारी दी और विभिन्न प्रकार के बैनर व झण्डे लेकर नारे लगाते हुए लोगों को पर्यावरण को बचाने के सुझाव दिये। कुछ स्वयं सेवी नशा मुक्ति वाले बैनर लेकर नशा मुक्ति का सन्देश देते नजर आये। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 स्वयंसेवीं व एन सी सी के छात्र  उपस्थित थे। विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज चौहान व राजेश गुप्ता स्वयं सेवियों से साथ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त एन सी सी प्रभारी शारदा वर्मा, सुरेश शर्मा, भगत चौहान ने भी आयोजन में भाग लिया।

शोघी में भी गूंजे पर्यावरण संबंधित नारे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में स्कूल की प्रधानाचार्य शंकुतला पाठक की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो भागों में बांटा गया। पहले भाग में इक्को क्लब ने कार्यक्रम सुषमा शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ और इसकी शुरूआत हरीश वर्मा तथा नीरू गुप्ता द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एनएसएस तथा इको क्लब के बलनटियरों द्वारा शोघी में जागरूकता रैली भी निकाली गई। पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारों की शोघी में खूब गूंजे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यावरण की जानकारी बच्चों को दी। एसएसएस के छात्रों द्वारा कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रांगण की सफाई भी की गई।

कुमारसैन में स्वच्छता का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मखैक ने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों का पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर आयोजित की गई प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में जमा दो कक्षा के विक्रांत ने पहला, जमा एक की आंचल ने दूसरा व नवीं कक्षा की श्रुति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि इसके साथ ही विद्यालय में पर्यावरण स्वच्छता पर रंगरागर कार्यक्रम व एकांकी भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के एन.एस.एस प्रभारी प्रदीप शर्मा, प्रतियोगिता प्रभारी जगदीश बाली सहित विद्यालय के अध्यापकों व छात्रों ने भाग लिया।

Students of HPU Celebrate World Environment Day

Env_5.6.15aWorld Environment Day 2015 was celebrated by the Association of Biotechnologists of Himachal Pradesh (ABHI) and HP University Green Environment Club in the Seminar Hall of Department of Biotechnology on Friday. Prof. A.D.N. Balpai, Vice Chancellor was the Chief Guest and Prof RS Chauhan Pro Vice Chancellor and Prof Laxman S Thakur, Dean of Studies as Guest of Honour. Dr Subhash Chand Gupta, Retd Principal Govt PG College Bilaspur and former PSO Env, gave the key note address on Environment: A Broader Perspective. Tree Plantation and Campus Cleanliness drive was also launched by the organizers. Vice Chancellor, Pro Vice Chancellor and Dean of Studies planted the sapling of trees in the Department to mark the occasion. Prof ADN Bajpai in his address congratulated the Department and HPU Environment Club and ABHI for organizing such an event on World Environment Day 2015 and also for taking the practical approach for plantation as an action on ground. He assured more such programmes in future as well not only on world environment day but also every day for a better cause.

Dr. Subhash Gupta in his address while mentioning the importance of Environment stressed the need for programmes on raineater harvesting, Solar Energy, Cleanliness, Responsible citizen and said that every part of the world is sacred and every species, every place is important, we must work for development sustainably but without harm to environment. He in the end answered to various question put by the audience and asked each one to pledge to preserve queen of hills, our home so that the glory of Queen of Hills and mother earth is maintained.

Professor SS Kanwar, Chairman Department of Biotechnology welcomed the participants and Chief Guest and introduced various activities planned for the day. Prof TC Bhalla, Coordinator Biotechnology and President ABHI distributed the prizes. Besides Tree Plantation, declamation contest on “Urbanization and Environment” was also organized in which students from various departments including Vishal Ahuja, Deepak Kumar and Nitish Pandey successfully competed. A cleanliness drive within the department and also outside the Biotechnology Department was also launched successfully. Chairpersons, Faculty members, research scholars and students from various science departments including Biotechnology, Biosciences, Chemistry and Physics also participated in the event.

Previous articleBSN Students are Enlightened about Abuses of Tobacco by Sessions Judge
Next article60th All India Drama Competition in Shimla; More than 100 Teams Participating

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here